उत्तराखंड समाचार

जांच के डर से 150 अपात्र कार्ड धारकों ने निरस्त कराए अपने राशन कार्ड

जिले में ऐसे अनेक अपात्र लोग हैं जो महिनों से गरीबों का राशन हजम करते आ रहे हैं।

अल्मोड़ा: जिले में ऐसे अनेक अपात्र लोग हैं जो महिनों से गरीबों का राशन हजम करते आ रहे हैं। सरकार ऐसे लोगों पर जल्द करवाई करने जा रही हैं। इसके तहत सरकार ने अपात्र कार्ड धारकों से अपने कार्ड को विभाग में जाकर 31 मई तक निरस्त कराने का समय दिया है।जिसके बाद जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर अपात्र लोगों से वसूली होगी। सरकार के निर्णय के बाद अब अनेक अपात्र कार्ड धारक अपने कार्ड को निरस्त करवाने पहुंच रहे हैं। इधर एक सप्ताह में जिला पूर्ति कार्यालय में जिले के करीब 150 अपात्र लोग अपना राशन कार्ड निरस्त करा चुके हैं।जिले में तीन तरह के कार्ड बने हैं जिनमें सामान्य कार्ड की संख्या 66910, अंत्योदय राशन कार्ड 13757 एवं पीएचएच कार्ड 96,364 है। इनमें से अनेक कार्ड धारकों ने अपना आय प्रमाण पत्र कम दिखाकर गरीबों के लिए बनने वाले सफेद राशन कार्ड बना लिए है।इसका उपयोग कर सरकार की ओर से गरीबों को दिए जाने वाले राशन को हजम भी कर चुके हैं। ऐसे में अनेक पात्र लोग सरकार की इस योजना से वंचित रह गए है। अब सरकार ने इसका संज्ञान लेकर गरीबों के लिए बने राशन कार्डों की जांच का मन बनाया है। जिसके बाद अपात्र पीएचएच कार्ड धारक 120 एवं अंत्योदय के 30 कार्ड धारकों ने अपने कार्ड निरस्त करा लिए है।वहीं लगातार विभाग में कार्ड निरस्त कराने को लोग पहुंच रहे है। विभाग ने 31 मई तक अपात्र लोगों से अपने राशन कार्डों को निरस्त करा लेने को कहा है। जिसके बाद कार्रवाई की बात भी कही है।जिले में अपात्र कार्ड धारकों को अपने कार्ड निरस्त कराने को कहा गया है। इसके लिए लगातार प्रचार भी किया जा रहा है। जिले में सैकड़ों अपात्र कार्ड धारक अपने कार्ड निरस्त कराने पहुंच रहे हैं। जांच शुरू होने के बाद पकडे़ जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button