उत्तराखंड समाचार
आम जन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया बैरियर
अतिरिक्त एलआईसी बिल्डिंग के पास लगने वाले मुख्य बैरियर से आगे स्लाइडिंग बैरियर लगाकर व्यवस्था को इस प्रकार से बनाया गया है

देहरादून। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आम जन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा विधानसभा के आसपास लगने वाले बैरियरों को पहले के मुकाबले ज्यादा खुलवाकर बनाया गया है, जिससे आमजन के साथ- साथ स्कूली वाहन भी बिना किसी परेशानी के आवाजाही कर सके तथा किसी प्रकार के जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके अतिरिक्त एलआईसी बिल्डिंग के पास लगने वाले मुख्य बैरियर से आगे स्लाइडिंग बैरियर लगाकर व्यवस्था को इस प्रकार से बनाया गया है कि धरना प्रदर्शन के दौरान भी बिना किसी परेशानी के उक्त मार्ग से आमजन का आवागमन सुनिश्चित किया जा सके, जबकि पूर्व में धरना प्रदर्शन के दौरान उक्त बैरियर से आम जन का आवागमन प्रतिबंधित किया जाता था।