मण्डलायुक्त के निर्देशों पर कार्य करने में संयुक्त आयुक्त उद्योग को मिला सम्मान
मण्डलीय फैसिलीटेशन काउन्सिल सहारनपुर द्वारा सम्बन्धित जिला कलेक्टर को 61 वसूली प्रमाण पत्र भुगतान कराये जाने हेतु निर्गत किये गये थे

सहारनपुर 13 फरवरी। सूक्ष्म एवं लघु फैसिलीटेशन काउन्सिल सहारनपुर को चैम्बर ऑफ इण्डियन माइक्रो, स्माल एण्ड मीडियम इण्टरप्राइजेज नई दिल्ली द्वारा लघु उद्यमों के लम्बित भुगतान संबंधी विवादों के निस्तारण में किये गये उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एमएसएमई बैंकिंग एण्ड एमएसईएफसी एक्सीलेन्स अवार्ड-2024 का कार्यक्रम आयोजित दि-इम्पीरियल होटल, जनपत, न्यू दिल्ली में पंकज चौधरी, वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार एवं श्री दीपक वर्मा सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट एवं श्री मुकेश मोहन गुप्ता, प्रेसिडेन्ट, चैम्बर ऑफ इण्डियन माइक्रो स्मॉल एण्ड मिडियम इण्टरप्राईजेज, न्यू दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया है। संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अंजू रानी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डवलपमेन्ट एक्ट-2006 के अन्तर्गत सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के लम्बित भुगतान संबंधी विवादों के निस्तारण हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित‘‘मण्डलीय सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलीटेशन काउन्सिल सहारनपुर‘‘ मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में गठित की गयी है, जिसमें संयुक्त आयुक्त उद्योग, सहारनपुर मण्डल, सहानपुर, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, श्री अनुपम गुप्ता प्रतिनिधि- लघु उद्योग भारती तथा श्री प्रमोद मिगलानी प्रतिनिधि- आईआईए सदस्य है। उल्लेखनीय है कि फैसिलीटेशन काउन्सिल सहारनपुर द्वारा मध्यस्था के माध्यम से 82 इकाईयों की लगभग रू0 3,29,84,778.00(रू0 तीन करोड उन्नतीस लाख चौरासी हजार सात सौ अठ्हत्तर मात्र) की धनराशि का भुगतान कराया जा चुका है तथा आब्रीटेªशन के माध्यम से 153 इकाईयों के लगभग रू0 14,93,02,001.00 (रू0 चौदह करोड तिरानवे लाख दो हजार एक मात्र) की धनराशि के आवार्ड(आदेश) निर्णित किये गये है। इसके अतिरिक्त मण्डलीय फैसिलीटेशन काउन्सिल सहारनपुर द्वारा सम्बन्धित जिला कलेक्टर को 61 वसूली प्रमाण पत्र भुगतान कराये जाने हेतु निर्गत किये गये थे, जिसके फलस्वरूप 02 इकाईयों के रू0 3,30,544.00 (रू0 तीन लाख तीस हजार पांच सौ चवालीस मात्र) की रिकवरी जिला कलेक्टर के माध्यम से प्राप्त हुई है, जिसका भुगतान सम्बन्धित इकाई को कर दिया गया है।