बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की घटना के विरोध में प्रदर्शन
। घटना के विरोध में यहां महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक कैंडल मार्च भी निकाला

देहरादून, 29 जनवरी। पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएल रोड़ क्षेत्र में प्रदर्शन किया। घटना के विरोध में यहां महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक कैंडल मार्च भी निकाला। गोगी ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में इस तरह की घटनाएं बार बार सामने आ रही हैं जिससे आप सरकार का संविधान विरोधी और दलित वर्ग विरोधी चेहरा सामने आ चुका है। गोगी ने कहा कि आप हमेशा भाजपा की बी टीम के रूप में कार्य करते हुए देश में संविधान विरोधी और साम्प्रदायिक ताकतों को मजबूत करने में लगी रहती है। कैंडल मार्च में संजय गौतम, विजेंद्र चौहान, अशोक कुमार, विनोद कुमार, ओसामा, सन्नी कुमार, विनोद रवि, नितिन कुमार, संजय भारती, राहुल, ओमपाल, सोमेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, राम सिंह, परविंदर कुमार, नवनीत सेठी, रजत, विजय, अनिल, अजय, हनी, नीरज, प्रथम, किशोरी, बॉबी आदि मुख्य रूप से शामिल थे।




