उत्तराखंड समाचार
पुलिस के जवान ने श्रद्धालु के मोबाइल को ढूढ़कर लौटाई मुस्कान
जागेश्वर धाम दर्शन एवं पूजा-अर्चना हेतु आए श्रद्धालु दीनू बुर्फाल का कीमती मोबाईल कही खो गया था।
अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम दर्शन एवं पूजा-अर्चना हेतु आए श्रद्धालु दीनू बुर्फाल का कीमती मोबाईल कही खो गया था। मंदिर परिसर में ड्यूटीरत अल्मोड़ा पुलिस के हेड कानि0 प्रेम सिंह मेहरा द्वारा खोजबीन करते हुए अथक प्रयासों से श्रद्धालु के गुम हुए कीमती मोबाइल को ढूढ़कर उनके सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामी ने खुश होकर पुलिस जवान का धन्यवाद अदा किया।