प्रदेश में चटख धूप खिलने के साथ जारी रह सकते हैं लू के थपेड़े
29 साल में सबसे गर्म रहा जून का पहला सप्ताह
देहरादून: उत्तराखंड में जून की गर्मी अपने चरम पर है। माह के पहले दिन से ही पारा रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। देहरादून सहित आसपास के इलाकों में जून का पहला सप्ताह बीते 29 साल में सबसे गर्म रहा। इस दौरान पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। साथ ही बारिश भी 100 प्रतिशत कम रही। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में चटख धूप खिलने के साथ लू के थपेड़े जारी रह सकते हैं। मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं दिन में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी तपिश बरकरार रहेगी।
मौसम के तल्ख तेवर के कारण उत्तराखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। मैदानी इलाकों में लू के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं। इस बीच पारा लगातार सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना हुआ है। जिससे जन-जीवन प्रभावित है। मई के अंत में हुई झमाझम बारिश के बाद जून की शुरुआत से मौसम शुष्क है। दून में जून का पहला हफ्ता बेहद गर्म रहा। बीते 29 साल में यह पहला मौका है कि पूरे सप्ताह पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना रहा। इसमें भी दो दिन तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। बारिश के लिहाज से भी यह एक कीर्तिमान है। पिछले 10 साल में पहली बार जून का पहला सप्ताह सूखा बीता। इस दौरान प्रदेशभर में न के बराबर बारिश हुई।