गदरपुर से सटे जंगल में चल रही थी अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री, पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार, सात फरार
सात फरार आरोपितों को पकडऩे के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
गदरपुर (ऊधम सिंह नगर) : जंगल में अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री का एसओजी और पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पिता–पुत्र समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 तमंचे और उपकरण बरामद किए। सात फरार आरोपितों को पकडऩे के लिए पुलिस दबिश दे रही है।रविवार को एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि गदरपुर के आर्यनगर से सटे जंगल में अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है। इस पर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट व थानाध्यक्ष विजेंद्र शाह के नेतृत्व में दो टीम लगाई गई।देर रात टीमों ने जंगल में छापामार कार्रवाई करते हुए दर्शन सिंह, मेहर सिंह और उसका पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 315 बोर के पांच, 12 बोर के दो व 32 बोर के तीन तमंचे बरामद किए। साथ ही असलहे बनाने में प्रयुक्त उपकरण, नाल, ट्रिगर, खोखा कारतूस आदि भी बरामद किया।एसएसपी के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने अपने अन्य सात साथी धर्मेन्द्र ङ्क्षसह, काका, गुरनाम सिंह, बख्तावर, करनैल सिंह, धीर सिंह, फूला सिंह उर्फ गुरमीत सिंह ग्राम कलकत्ती गदरपुर के अलावा मीठा निवासी रम्पुरा काजी की संलिप्तता की बात बताई है। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। एसएसपी ने टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की।