उत्तराखंड समाचारक्राइम

स्कूटी की हो गई अदला-बदली, पुलिस के पास पहुंचा मामला

चमोली। स्कूटी की अदला-बदली के मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मालिकों को स्कूटी लौटायी। पुलिस की कार्यप्रणाली की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद खंडूरी पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी वार्ड न. 07 गौचर चमोली ने पुलिस चौकी गौचर में आकर सूचना दी कि उन्होंने अपनी स्कूटी एक्टिवा यूके 07 डीपी 2966 रंग सफेद को गौचर बाजार में समान लेते समय आदित्य इंटरप्राइजेज की दुकान के सामने खड़ी की थी, लेकिन जब वापस आये तो एक्टिवा वहाँ नहीं थी। किसी व्यक्ति द्वारा चोरी की आशंका जाहिर की गयी। चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण द्वारा तत्काल उक्त गुम हुयी स्कूटी की ढूंढ खोज के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। गौचर पुलिस की टीम ने पूरी रात एक्टिवा की तलाश के लिए लगभग 30 से 35 सफेद एक्टिवा को तलाश किया गया। बाजार में सभी लावारिस वाहनों की जानकारी की गई इस दौरान बाजार में यूके 11 ए 7693 सफेद डेस्टिनी के मालिक से जानकारी की गई जो मनीष कुमार पुत्र बलवंत सिंह निवासी निकट आईटीबीपी गौचर की थी व उनके द्वारा जल्दीबाजी में गलती से विनोद खंडूरी की स्कूटी ले कर चले गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को बुलाकर सही स्कूटी लौटाई। जिससे दोनों में खुशी का माहौल बना। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत किया। लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की और कहा कि इस तरह की तत्परता से ही समाज में विश्वास बढ़ता है। इसके अलावा, इस घटना ने यह भी दिखाया कि पुलिस केवल अपराधियों को पकड़ने का काम नहीं करती, बल्कि वह नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने में भी सक्रिय रहती है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस के प्रति अपनी आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की पहल से समाज में सामंजस्य और सहयोग बढ़ता है।
केदारघाटी में हाईअलर्ट जारी, रोकी गई यात्रा बड़ी लिंचोली में रेस्क्यू अभियान जारी देहरादून। केदरानाथ पैदल मार्ग पर बादल फटने से मची भारी तबाही के बाद यात्रा को रोक दिया गया है। केदारघाटी में हाईअलर्ट जारी किया गया है। वहीं बड़ी लिंचोली में रेस्क्यू अभियान जारी है। श्रद्धालुओं को आपातकालीन हेली पैड पर लाया जा रहा है। उनके साथियों की जानकारी ली जा रही है। नदी पार करवाने के लिए एनडीआरएफ, डीडीआरएफ जवान मदद कर रहे हैं।
सोनप्रयाग से लिनचोली तक काफी नुकसान हुआ है। सड़क और पैदल मार्ग को क्षति पहुंची है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान वह बचाव व राहत कार्यों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी से भीमब…
यात्रियों के लिए ली जा रही हैली सेवा की मदद रुद्रप्रयाग। देर रात्रि को हुई अतिवृष्टि के बीच जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस मुस्तैद रही‌। स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ भारी बारिश के बीच फंसे यात्रियों को सुरक्षित किया गया है।
डीएम व एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में फंसे यात्रियों को निकालने का कार्य शुरू किया गया। इस कार्य में हैली सेवा की मदद ली जा रही हैं।
गत दिवस की रात्रि में जनपद रुद्रप्रयाग के हरेक क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण विशेषकर अतिवृष्टि से श्री केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग गौरीकुण्ड, जंगलचट्टी, भीमबली, लिन्चोली के क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर ऊपर पहाड़ी से पानी का तेज बहाव व मलबा पत्थर इत्यादि आने से मार्ग क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। कतिपय स्थानों पर मार्ग पूरी तरह से वॉशआउट भी हुए हैं। इन स्थानों पर फंसे हुए यात्रि…
रेस्क्यू कार्य में जुटी एसडीआरएफ टीम रूद्रप्रयाग‌। श्री केदारनाथ एवं लिंचोली से 02 टीम नीचे की ओर रेस्क्यू कार्य करते हुए आ रही है। श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से भीमबली के बीच पैदल मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होकर वैकल्पिक मार्ग बनाकर यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।
एसडीआरएफ का कहना हैं की “आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता” है।
कांवड़ रुपी विशाल यज्ञ में पुलिस का हर कर्मचारी दे रहा अपनी आहुति हरिद्वार। कांवड़ रुपी इस विशाल यज्ञ में पुलिस का छोटे से छोटा कर्मचारी भी अपनी आहुति दे रहा है ताकि यज्ञ निर्विघ्न संपन्न हो।
अभी सुबह लगभग 10:20 बजे हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे में जर्स कंट्री के पास दिल्ली की ओर जा रहे कांवड़िया के एक ट्रक की अचानक सीएनजी खत्म होने से ट्रक हाईवे पर खड़ा हो गया। जिससे जाम की स्थिति बन गई तथा दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का काफी लंबा जाम लग गया। मौके पर मोबाइल पार्टी पर नियुक्त कांस्टेबल मनीष तथा कांस्टेबल बृज किशोर द्वारा मौके की स्थिति के अनुसार किसी तरह आसपास से एक ट्रैक्टर को रुकवा कर, ट्रक को ट्रैक्टर पर “टो” कर, आसपास के ट्रैफिक को रोक व निकालकर जैसे तैसे सीएनजी पंप तक पहुंचाया गया तथा मौके पर जाम खुलवाया गया। कांवड़ि…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button