उत्तराखंड समाचार
चार कनिष्ठ लिपिकों को वरिष्ठता के आधार पर सहायक यातयात निरीक्षक बनाया
आदेश में कहा गया कि यदि कार्मिकों की ओर से चेकिंग कार्य से मना किया जाता है,
देहरादून। रोडवेज ने चार कनिष्ठ लिपिकों को वरिष्ठता के आधार पर सहायक यातयात निरीक्षक बनाया है। इसमें रुड़की डिपो के कनिष्ठ लिपिक देवेंद्र कुमार को ग्रामीण डिपो, ग्रामीण डिपो के तेजपाल सिंह को हरिद्वार डिपो, ऋषिकेश डिपो के सोरन सिंह को ग्रामीण डिपो और आईएसबीटी दिल्ली के कनिष्ठ लिपिक नरेंद्र कुमार को निगम मुख्यालय में यातायात निरीक्षक बनाया है। यह आदेश मंडलीय प्रबंधक (संचालन) संजय गुप्ता ने किए हैं। आदेश में कहा गया कि यदि कार्मिकों की ओर से चेकिंग कार्य से मना किया जाता है, उनके विरुद्ध अनुशानिक कार्यवाही की जाएगी।