उत्तराखंड समाचार
कारगिल अमर शहीदों की स्मृति में पेड़ों का रोपण
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य डा. बिपिन जोशी ने कहा कि कैंट शमशान घाट में 25 से भी अधिक कारगिल शहीदों का अंतिम संस्कार किया गया था।
देहरादून। कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर गढ़ी कैंट देहरादून में संस्कार परिवार और आजिविका एजुकेशन के सहयोग से कारगिल अमर शहीदों की स्मृति में 25 फलदार और छायादार पेड़ों का रोपण कैंट शमशान घाट में किया गया। इस अवसर पर गढ़ी कैंट में पदयात्रा निकालकर गढ़ी कैंट चौक पर स्थित शहीद स्थल में दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य डा. बिपिन जोशी ने कहा कि कैंट शमशान घाट में 25 से भी अधिक कारगिल शहीदों का अंतिम संस्कार किया गया था। इस अवसर पर कारगिल के अमर शहीद राजेश गुरंग की माता श्रीमती बसंती देवी, आचार्य डा. बिपिन जोशी, सुधा विजय, आजीव विजय,समाजसेवी अनिल मोटे, मधुसूदन शर्मा, राजीव विजय, नीलम विजय सहित काफी संख्या में देश भक्त उपस्थित रहे।