मतगणना स्थल पर ही भाजपाइयों ने मनाया जश्न, पुलिस से नोंकझोक
सुबह से ही लोग सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर पल-पल की अपडेट लेते रहे।
देहरादून। विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर लोगों में दिनभर उत्साह रहा। सुबह से ही लोग सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर पल-पल की अपडेट लेते रहे। दोपहर बाद तक पूरा परिणाम आने तक लोग घरों से नहीं निकले। वहीं मतगणना स्थल पर समर्थकों की भीड़ जुटी रही। जैसे ही चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में आने शुरू हुए भाजपा समर्थकों का जश्न का सिलसिला शुरू हो गया। इसी बीच मतगणना स्थल पर ही भाजपाइयों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। जिसके पुलिस को उन्हें रोकना पड़ा। इस बीच उनकी पुलिस से नोंकझोक भी हुई। शहर से लेकर देहात तक विजयी प्रत्याशियों के कार्यकर्ता जश्न में डूब गए और ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस किया। इस दौरान प्रत्याशियों के कार्यालय और घरों के बाहर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। मतगणना शुरू होते ही लोग प्रत्याशियों की जीत को लेकर चर्चा करते रहे। करीब नौ बजे पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने और ईवीएम से मतगणना शुरू होते ही लोग मोबाइल एप, सोशल मीडिया और टीवी पर विभिन्न चैनलों के माध्यम से मतगणना की पल-पल की अपडेट लेते रहे। चुनाव परिणाम आते ही विजयी प्रत्याशियों के घर और कार्यालयों के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई। फूल मालाओं से विजय हुए प्रत्याशियों को भव्य स्वागत किया गया। प्रत्याशियों ने निकाला विजयी जुलूस निकाला। जश्न में एक साथ मनाई होली-दीवाली, मनाई गई। सड़कों पर खड़े होकर समर्थकों ने प्रत्याशियों पर फूल बरसाए। इसी बीच पुलिस ने समर्थकों को हटाया। ऋतु खंडूड़ी की जीत पर भाजपाइयों ने जमकर गुलाल उड़ाया। ढोल नगाड़ों पर समर्थक खूब थिरके। कोटद्वार से भाबर तक विजय जुलूस निकालते हुए होली मनाई गई।