उत्तराखंड समाचार

विश्व जनसंख्या दिवस : प्रतियोगिताओं के विजेता सम्मानित

। शिक्षा और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी बहुत सारे व्यक्ति वंचित हैं

फरीदाबाद। विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस तथा गाइड्स के संयुक्त तत्वावधान में डिबेट, भाषण, क्विज, निबंध और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से जनसंख्या वृद्धि के कारण देश के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्याओं पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय की छात्राओं और छात्रों ने जनसंख्या विस्फोट से हो रही आर्थिक, सामाजिक और सामयिक हानियों से अवगत करवाया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि आठ बिलियन का संसार तथा सभी के लिए एक लचीले भविष्य की ओर, अवसरों का दोहन और सभी के लिए अधिकार और विकल्प सुनिश्चित करना है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि द्रुत गति से भागते इस विश्व में ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं जिनके पास आजीविका का साधन नहीं है। शिक्षा और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी बहुत सारे व्यक्ति वंचित हैं जैसे बेरोजगारी, भुखमरी, निर्धनता और प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से सामान्य जन जूझ रहे हैं। इन सभी समस्याओं का एक बड़ा कारण बढ़ती जनसंख्या है। इसी के कारण जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है ता कि जनसंख्या पर नियंत्रण करके जीवन को सुधारा जा सके। बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण से देश और ब्रह्मांड के समझ जो कठिनाइयां हैं उनसे इको सिस्टम और मानवता को जो जानी पहुंचती है, उसके प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए ये दिन मनाया जाता है। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि परिवार नियोजन, निर्धनता, लैंगिक असमानता, नागरिक अधिकार, मां और बच्चे का स्वास्थ्य, गर्भनिरोधक दवाओं का प्रयोग जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा और विमर्श किया जाता है। आज के कार्यक्रम में प्राध्यापिका सुशीला, प्राध्यापिका  तथा गीता, प्राध्यापिका नम्रता तथा अन्य सभी अध्यापकों ने सराहनीय योगदान दिया। पोस्टर मेकिंग, भाषण, डिबेट, क्विज और निबंध लेखन में क्रमशः दिशा, मोनिका, अभय, बजरंगी और शिवांगी प्रथम, खुशी कुमारी, अभय, रजनीश, डिंपल और कशिश  द्वितीय तथा शिवांगी कुमारी, अंजली, जैस्मीन तथा सोनिया तृतीय रहे। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सुंदर संयोजन के लिए सभी अध्यापकों का आभार ज्ञापित किया तथा खंड स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button