उत्तराखंड समाचार
पुलिस ने किया भांग की खेती को नष्ट
थाना नाचनी, चौकी क्वीटी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गावों में अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट किया
पिथौरागढ़। थाना नाचनी, चौकी क्वीटी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गावों में अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट किया। थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह, चौकी प्रभारी क्वीटी चंदन सिंह मय पुलिस टीम द्वारा, नशा मुक्त देवभूमि अभियान के दृष्टिगत ग्राम किमखेत, बेड़ू महर सैणराथी, बासनी, चामी भैंसकोट, मल्ला भैंसकोट में लगभग 5 नाली भूमि में अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट करते हुए स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा नशे की लत से दूर रहने हेतु जागरुक किया गया।