3 सालों तक प्रधानमंत्री बने रहेगे नरेंद्र मोदी
3 वर्ष बाद नरेंद्र मोदी को छोड़ना पड़ सकता है प्रधानमंत्री पद
देहरादून। लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन चुके हैं। नरेंद्र मोदी के पहले दो कार्यकाल में भाजपा को स्पष्ट बहुमत था, इस बार उन्हें गठबंधन की सरकार चलानी है। गठबंधन की सरकार को देखते हुये ज्योतिष भी अपने हिसाब से सरकार के संबंध मे भविष्य वाणी करने लगे हैं। ज्योतिषो का कहना हैं की ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से नरेंद्र मोदी पूरे पांच साल तक प्रधानमंत्री नहीं रह पायगे, वह 3 साल तक प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे। उनकी कुंडली में 3 साल तक राजयोग लिखा हुआ है, ऐसे में आगामी 3 सालों तक प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं। हालांकि 3 वर्ष के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है। इस दौरान भाजपा की सरकार नहीं गिरेगी, लेकिन प्रधानमंत्री अपने पद से हट सकते हैं। तीन साल बाद प्रधानमंत्री की कुर्सी पर अमित शाह, नितिन गडकरी व योगी आदित्यनाथ मे से किसी एक की ताज पोशी हो सकती है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इसका असर योगी आदित्यनाथ की छवि पर पड़ा है, मगर यह असर ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहेगा। अभी जो हालात है वह भ्रम है, मगर भविष्य में ऐसा नहीं रहेगा। योगी आदित्यनाथ का आने वाला समय काफी अच्छा है।