उत्तराखंड समाचार
जोगीवाला क्षेत्र में सड़क मार्ग का प्रयोग करते समय संयम बनाये
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आम जन उक्त मार्ग का प्रयोग करते समय संयम बनाये तथा निर्माण कार्यो को दृष्टिगत रखा जाए।
देहरादून, 09 जून। रायपुर क्षेत्र में सीवर एवं पेयजल लाइन बिछाने हेतु परमिशन के आधार पर संबंधित कार्यकारी संस्था उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेन्ट एजेंसी द्वारा जोगीवाला क्षेत्र में सड़क किनारे तीन स्थानों पर गहरे गड्ढे खोदे गए हैं, जिससे उक्त मार्ग पर हरिद्वार जाने वाले रुट पर यातायात का दबाव बढ़ गया है, उक्त कार्य के पूर्ण होने में लगभग 5 से 6 दिन का समय लग सकता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आम जन उक्त मार्ग का प्रयोग करते समय संयम बनाये तथा निर्माण कार्यो को दृष्टिगत रखा जाए।