उत्तराखंड समाचार

दून में पार्टी नेताओं से बैठक करेंगी उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी

बैठकों में लोकसभा चुनावों की तैयारी के साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी चर्चा की जायेगी

देहरादून,7 फरवरी। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा 10 एवं 11 फरवरी को प्रदेश मुख्यालय देहरादून में पार्टी के वरिष्ठ नेता गणों, लोकसभा चुनाव के समन्वयकगणों, विधायकों, पूर्व विधायकों, 2022 के विधानसभा प्रत्याशियों, एआईसीसी, पीसीसी सदस्यों, अनुषांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षों, जिला एवं महानगर अध्यक्षों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगी। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कुमारी सैलजा 10 फरवरी को अपराह्रन 14ः00 बजे प्रदेश मुख्यालय देहरादून पहुंचेंगी जहां पर पार्टी के वर्तमान विधायकगणों, पूर्व मंत्री पूर्व विधायक एवं विधानसभा प्रत्याशियों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगी। दिनांक 11 फरवरी, को प्रातः 11ः00 बजे जिला एवं महानगर अध्यक्षों के साथ बैठक के उपरान्त 12ः00 बजे लोकसभा क्षेत्रों के समन्वयकों, अपराह्र 14ः30 बजे एआईसीसी, पीसीसी सदस्यों तथा 15ः30 बजे पार्टी के सभी अनुषांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षगणों के साथ बैठक करेंगी। मथुरादत्त जोशी ने बताया कि इन बैठकों में लोकसभा चुनावों की तैयारी के साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी चर्चा की जायेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button