उत्तराखंड समाचार
श्रीमती सीता थापा प्रमुख महिला प्रकोष्ठ के पद पर नियुक्ति
श्रीमती सीता थापा को मसूरी विधानसभा क्षेत्र प्रमुख (महिला प्रकोष्ठ) के पद पर नियुक्ति की घोषणा करी गई
देहरादून, 08 जून। आज देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मुख्य महासचिव अखिल शर्मा स्वामी द्वारा श्रीमती सीता थापा को मसूरी विधानसभा क्षेत्र प्रमुख (महिला प्रकोष्ठ) के पद पर नियुक्ति की घोषणा करी गई. उनको पटका पहना कर सम्मानित करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश उपप्रमुख राकेश सकलानी, प्रदेश सचिव उमेश बिष्ट, देहरादून जिला प्रमुख भानू प्रताप, जिला महासचिव राजीव थापा, जिला सचिव देहरादून नितेश (निक्कू), अतुल कालूडा, मोहित कुमार, वार्ड अध्यक्ष डोभालवाला अजय यादव, श्रीमती निशा मेहरा एवं अनेको शिवसैनिक उपस्थित रहे।