उत्तराखंड समाचार
श्रद्धालुओं की सहायता करने में जुटे पुलिस के जवान
श्रद्धालु का खोया फोन लौटाकर बिखेरी उदास चेहरे पर मुस्कान
चमोली, 15 मई। श्री बद्रीनाथ धाम यात्रा में चमोली पुलिस के जवान हरसंभव श्रद्धालुओं की सहायता करने में जुटे है। आज महाराष्ट्र से श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आये श्रद्धालु निलेश का मोबाइल फोन श्री बद्रीनाथ धाम में खो गया। काफी ढूँढखोज करने पर जब मोबाइल नहीं मिला तो उनके द्वारा अ. उप निरीक्षक राजीव को अपना मोबाइल गुम होने की सूचना दी व सहायता मांगी गयी। अ. उप निरीक्षक राजीव द्वारा अपने स्तर से ढूंढखोज कर उनका मोबाइल फोन वापस उनके सुपुर्द किया गया। जिस पर श्रद्धालु द्वारा चमोली पुलिस की तत्परता एवं कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया गया।