उत्तराखंड समाचार

आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही एक्शन मोड पर आयी दून पुलिस

दून पुलिस की सोशल मीडिया प्लेटफार्मस तथा सॉर्ट मैसेज सर्विसेस पर सतर्क दृष्टि रहेगी,

देहरादून। आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही दून पुलिस एक्शन मोड पर आ गयी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियाे के साथ गोष्ठी की और उन्हे आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की चुनाव के दौरान छोटी सी लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं होगी, विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। दून पुलिस की सोशल मीडिया प्लेटफार्मस तथा सॉर्ट मैसेज सर्विसेस पर सतर्क दृष्टि रहेगी, माहौल खराब करने वालो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। सभी अर्न्तजनपदीय, अर्न्तराज्यीय बैरियरों व जनपद में स्थापित आन्तरिक बैरियरों पर एफएसटी, एसएसटी टीमो को नियुक्त कर अवैध शराब, अवैध नकदी की रोकथाम के लिये प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

आगामी लोक सभा चुनाव की तिथियां घोषित होने से सम्पूर्ण भारत वर्ष में लागू आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों तथा चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादन द्वारा समस्त अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का शतःप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, साथ ही स्पष्ट हिदायत दी की इसमें किसी प्रकार की कौताही न बरती जाये। इस दौरान आचार संहिता के दृष्टिगत उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये की अगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चिन्हित किये गये ऐसे सभी अराजक तत्व, जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते है के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। ऐसे सभी अभियुक्तों के विरूद्व बाउंडऑन की कार्यवाही के साथ-साथ गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सवेंदनशील तथा अतिसवेंदनशील स्थानो पर चुनाव से पूर्व एरिया डोमिनेशन तथा फ्लैग मार्च की कार्यवाही करते हुए चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील मुददों पर सतर्क दृष्टि रखना सुनिश्चित करें। सभी थाना प्रभारी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शस्त्रधारकों का  भौतिक सत्यापन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। चुनाव के दौरान अवैध शराब तथा अवैध नकदी की रोकथाम हेतु जनपद में स्थापित सभी अर्न्तजनपदीय/अर्न्तराज्यीय बैरियरों के साथ-साथ आन्तरिक मार्गो पर स्थापित किये गये बैरियरों पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्द्वसैनिक बलो को नियुक्त कर अवैध शराब/अवैध नकदी की रोकथाम हेतु जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहनो/व्यक्तियो की चैकिंग सुनिश्चित की जाये। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे सभी संवेदनशील मुददो पर जो चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते है, सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगें। अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मस तथा सॉर्ट मैसेज सर्विस पर आपत्तिजनक मैसेजों के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा सकता है, उक्त के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी सोशल मीडिया प्लेटफार्मस तथा सॉर्ट मैसेज सर्विस पर भी सतर्क दृष्टि रखना सुनिश्चित करेंगे। नोडल अधिकारी चुनाव इस बात को सुनिश्चित करे कि ऐसे सभी पुलिस कर्मी जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाना है, उक्त सभी के पोस्टल बैलेट मंगवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही को समय से पूर्ण कर लिया जाये तथा जिन पुलिस कर्मियों द्वारा निर्धारित समयावधि में पोस्टल बैलेट से सम्बन्धित सूचना उपलब्ध न करायी जाये उनके विरूद्व आवश्यक विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button