बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक का आयोजन
वोट प्रतिशत बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई
देहरादून, 10 मार्च। आज गोपाल राम बिनवाल एआरओ 20 राजपुर विधानसभा देहरादून ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत 20 राजपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर के साथ एक बैठक की गई। बैठक में सभी सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि संबंधित क्षेत्र के 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ सम्मानित एवं दिव्यांग मतदाता जो बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर सकते, ऐसे मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करते हुए सूची उपलब्ध कराने, इसके अतिरिक्त बूथ पर आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने तथा जिन बूथ पर विगत 2019 लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं 2022 विधानसभा सामान्य निर्वाचन में वोटिंग प्रतिशत काम रहा है, उनमें कैसे वोटिंग प्रतिशत बढ़ाई जाए इस पर चर्चा करते हुए सुझाव लिए गए। वोट प्रतिशत बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई। सभी सुपरवाइजरों को अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार करने वॉल राइटिंग, पोस्टर एवं नगर निगम के वाहनों से जिंगल सॉन्ग के माध्यम से जागरूकता हेतु कार्य करने की रणनीति तैयार की गई।