लोकसभा निर्वाचन 2024 : पुलिस महानिदेशक ने ली बैठक
किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए।
देहरादून। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने आज पुलिस मुख्यालय में वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से परिक्षेत्र प्रभारियों एवं समस्त जनपद प्रभारियों के साथ बैठक ली।
बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने निर्देश जारी किये की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का स्वयं गहनता से अवलोकन कर निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार जनपदों का पुलिस बल का व्यवस्थापन प्लान तत्काल तैयार कर लिया जाये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लाइसेन्सी शस्त्रों के सम्बन्ध में निर्गत निर्देशों एवं शस्त्र अधिनियम में प्राविधानित प्राविधानों का गहनता से अवलोकन कर उसके अनुरुप कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 हेतु समय से पूर्ण तैयारी कर ले। किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरुप Vulnerability Mapping कर Critical Polling Station का निर्धारण कर लिया जाये। निर्वाचन डयूटी में लगने वाले पुलिस बल का मैनुअल के अनुसार समय से प्रशिक्षण पूर्ण करा लिया जाये। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरुप अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानान्तरण किये जा चुके है अथवा नहीं, सुनिश्चित कर ले तथा जिन कार्मिकों के स्थानान्तरण हो चुके है, उनको तत्काल सम्बन्धित जनपद/इकाई हेतु कार्यमुक्त कर दे। थाना प्रभारी की नियुक्ति के समय निरीक्षक/उपनिरीक्षक की वरिष्ठता को ध्यान में रखे जाने के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये।भविष्य में धरने/प्रदर्शन आदि करने वालो से वार्ता कर उन्हे शान्तिपूर्वक प्रदर्शन किये जाने से अवगत कराया जाये। सड़क जाम करने वालो के विरुद्ध तत्काल नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सम्पादित करायी जाये। चुनाव के दौरान राज्य में आने वाले वीवीआईपी/वीआईपी को प्रदत्त सुरक्षा श्रेणी के अनुसार त्रुटि रहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। चुनाव के दृष्टिगत प्रस्तावित रैलियों में सुरक्षा के मानकों के अनुरुप त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। हाल ही में राज्य में यूसीसी बिल पास होने के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड के जनपदों में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रमों के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये तथा सादे वस्त्रों में भी कार्मिकों को नियुक्त किया जाये।
बैठक में उत्तराखण्ड एपी अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, कृष्ण कुमार वीके पुलिस महानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार, नीलेश आनन्द भरणे पुलिस महानिरीक्षक पी/एम, सुश्री पी रेणुका देवी पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, सुखबीर सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।