शहीद अग्निशमन कर्मियों को अर्पित की श्रद्धांजलि
शहीदों की सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया जाता है।
देहरादून। विगत 14 अप्रैल वर्ष 1944 में मुम्बई के बन्दरगाह पर खडें इग्लैण्ड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी। इस अग्निकाण्ड के दौरान हुऐ विस्फोट में अग्नि शमन कार्य करते हुऐ 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे। उन शहीद हुए फायरमैनों तथा उसके उपरान्त अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ दिवगंत फायर सर्विस अधिकारियों/ कर्मचारियों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को समस्त राष्ट्र की अग्नि शमन सेवायें “अग्नि शमन सेवा दिवस ” मनाती हैं। साथ ही उन शहीदों की सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया जाता है। मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड देहरादून पर आज 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस को मनाया गया, जिसमें श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर, उपनिदेशक (तकनीकी) एसके राणा, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देहरादून सुनील दत्त तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फायर स्टेशन देहरादून पर आधुनिक अग्निशमन एवं बचाव उपकरणों की प्रर्दशनी भी लगाई गई थी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद देहरादून में कुल 06 फायर स्टेशन, 01 फायर सर्विस यूनिट तथा एक उप केन्द्र स्थापित है, मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड देहरादून, उप केन्द्र वाटर वर्क्स दिलाराम बाजार, फायर स्टेशन ऋषिकेश, फायर स्टेशन मसूरी, फायर स्टेशन विकास नगर तथा फायर स्टेशन सेलाकुई (औद्योगिक क्षेत्र), फायर स्टेशन डोईवाला तथा 01 फायर सर्विस यूनिट त्यूनी। इन सभी फायर स्टेशनों पर वर्ष 2021 में जनपद देहरादून के अन्तर्गत कुल 677 अग्नि दुर्घटनाओं की सूचनायें प्राप्त हुई, जिन पर कार्य करते हुए रू.7,10,89,715 / – की क्षति हुई तथा फायर सर्विस यूनिटों के उत्कृष्ठ प्रयासों के फलस्वरूप रू. 51,91,78,770 /- की सम्पत्ति को जलने से बचा लिया गया। इन अग्निकाण्डों पर 12 मनुष्यों को बचाया गया। अग्निकाण्ड में 09 पशुओ की जलने से मृत्यु हुई है। इसके अतिरिक्त कुल 75 जीव रक्षा पुकारें प्राप्त हुई, जिनमें 06 मनुष्यों व 02 पशुओं की मृत्यु हुई है। फायर सर्विस यूनिटों के प्रयासों से 40 मनुष्यों तथा 32 पशुओं को बचाया गया। जनपद से कुल 73 फायर सर्विस कर्मचारियों को एडवांस सर्च एण्ड रेस्क्यू प्रशिक्षण प्रदान कराया गया है। 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान अग्निशमन विभाग देहरादून द्वारा विभिन्न संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। जनपद के फायर स्टेशनों पर अति आधुनिक एंव उच्च तकनीकी वाले संयन्त्र एंव उपकरणों को रखा गया है, जिससे अग्निकाण्डों एवं अन्य प्रकार की आपदा के समय त्वरित बचाव कार्य करने की क्षमता में वृद्धि हुयी है। वर्तमान समय में जनपद के फायर स्टेशनों में हाई प्रेशर वाटर टेण्डर, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, हाई प्रेशर फोम टेण्डर, पोर्टेबुल पम्प, डीसीपी टेण्डर, मिनी वाटर टेण्डर तथा जीव रक्षा वाहनों सहित आपदा प्रबन्धन के उपकरण यथा काम्बी टूल्स, हाइड्रोलिक स्प्रेडर, हाड्रोलिक कटर, डायमण्ड चेन शॉ, एयर कम्प्रेशर मशीन जैसे अन्य उपयोगी उपकरण उपलब्ध है।