आटो से जेवरात चोरी करने वाली युवती पांच घंटे में गिरफ्तार
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव निवासी वसीम दूध कारोबारी है
भगवानपुर: चलते आटो से दूध कारोबारी का जेवरात से भरा बैग चोरी करने वाली युवती को पुलिस ने घटना के पांच घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवती के पास मिले बैग से नकदी और जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव निवासी वसीम दूध कारोबारी है। शनिवार शाम तीन बजे वह मंडावर से कस्बे में आने के लिए आटो में सवार हुआ था। दूध कारोबारी गागलहेड़ी चौक पर आटो से उतरने लगा। इसी बीच उसे पता चला कि उसका बैग गायब है। उसने आटो को अच्छी तरह देखा, लेकिन उसका बैग नहीं मिला। इसके बाद दूध कारोबारी ने भगवानपुर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आटो सवार अन्य व्यक्तियों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। दूध कारोबारी ने बताया कि बैग में चेन, अंगूठी, पाजेब, कुंडल और पांच सौ रुपये की नकदी थी। कारोबारी ने शक जताते हुए पुलिस को बताया कि आटो में उसके बगल में एक युवती बैठी हुई थी। वह युवती रास्ते में ही उतर गई थी। शक के आधार पर पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना के तीन घंटे बाद यानि करीब आठ बजे चुडि़याला रोड पर खाद्य फैक्ट्री के निकट बताए गए हुलिये से मिलती-जुलती युवती को पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से बैग बरामद हो गया। पुलिस को बैग के अंदर अंगूठी, चेन, कुंडल, पाजेब, लोंग और 250 रुपये की नकदी बरामद हुई। युवती ने बताया कि 250 रुपये उसने खर्च किए हैं। युवती ने अपना नाम मधु निवासी ग्राम मढ़, कोतवाली देहात सहारनपुर, उप्र हाल निवासी मक्खनपुर थाना भगवानपुर बताया। युवती ने बताया कि उसे नशे की लत है। उसे पूरा करने के लिए ही उसने बैग चोरी किया था। बताया कि उसने बैग से कारोबारी की नजरें बचाते हुए उसका बैग चलती आटो से सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था। इसके बाद वह आटो से उतर गई और झाड़ियों से बैग उठा लिया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि युवती से पूछताछ की जा रही है।