उत्तराखंड समाचार
प्रतिनिधिमण्डल ने की नवनियुक्त मुख्य सचिव से मुलाकात
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से सचिवालय में भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
देहरादून। उत्तराखण्ड वित्त अधिकारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों के प्रतिनिधिमण्डल ने नवनियुक्त मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से सचिवालय में भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति में सुधार के प्रति समर्पित रहने का संकल्प भी जताया। प्रतिनिधिमण्डल में कविता नबियाल, अमिता जोशी, गंगा प्रसाद, जयपाल तोमर, खजान चन्द्र पाण्डे, भूपेन्द्र काण्डपाल, भाष्करानन्द पाण्डेय, सुनील कुमार रतूड़ी आदि उपस्थित थे।