अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध दून पुलिस की कार्रवाई जारी
एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हुये हैं।
देहरादून। अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध दून पुलिस की कार्रवाई आज भी जारी रहीं। त्यौहारों सीजन के दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अस्थाई अतिक्रमण करने वाले 35 दुकानदारों से अतिक्रमण हटवाकर उनका पुलिस एक्ट में चालान कर जुर्माना वसूला किया गया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हुये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में आज थाना रायपुर पुलिस द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण कर फड़-फेरी का सामान, ठेली व अन्य सामान लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें अलग-अलग स्थानों पर अतिक्रमण हटाए जाने हेतु 05 टीमें बनाकर रवाना की गई। गठित पुलिस टीमों द्वारा चूना भट्टा से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से नालापानी चौक, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से डील, महाराणा प्रताप चौक से शिव मंदिर तथा शिव मंदिर से चक्की नंबर चार तक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लगाये गये फड़ फेरी के सामान, ठेली तथा अन्य सामान को हटाया गया, साथ ही ऐसे 35 दुकानदारों का पुलिस एक्ट में चालान कर 17500 रुपये जुर्माना वसूला गया।