Uncategorized

एसएसपी ने की चलाये जा रहे अभियानों की थानेवार समीक्षा

सभी थाना प्रभारियों को गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के डोजियर मय फिंगर प्रिंट को समय से भरकर पुलिस कार्यालय को प्रेषित करने हेतु कड़े निर्देश दिये।

कोटद्वार। वर्तमान में मुख्यालय स्तर से चल रहे किरायेदारों का सत्यापन, गैर जमानती वारण्ट, कुर्की वारण्ट की शत-प्रतिशत तामिल करने एवं जनपद स्तर पर शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग एवं ओवर लोडिंग करने वालों के विरूद्ध चालाये जा रहे अभियानों की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा समीक्षा कर समस्त थाना प्रभारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। श्रीमती चौबे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे। जिस सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा कार्यवाही करते हुये 376 किरायेदारों का सत्यापन किया गया एवं सत्यापन न करने वाले 23 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 83 के तहत चालानी कार्यवाही कर न्यायालय को प्रेषित किये गए साथ ही 38 व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 81 के तहत चालानी कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही में अपेक्षाकृत कार्यवाही न किये जाने पर आपत्ति प्रकट करते हुये समस्त थाना प्रभारियों को व्यक्तिगत रूचि लेते हुये अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट एनबीडब्ल्यू/ कुर्की वारण्ट की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुये 11 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया एवं अभियान के दौरान 16 अभियुक्त  न्यायालय में रिकॉल/हाजिर हुये। शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिशें दिये जाने हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत फुटपाथ व सड़कों पर अनावश्यक रूप से परमानेंट वाहनों को खड़ा करने वालों, रैश ड्राइविंग करने एवं ओवर लोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त थाना प्रभारियों द्वारा कार्यावाही करते हुये शराब पीकर वाहन चलाने पर 33, रैश ड्राइविंग करने पर 79 एवं ओवर लोडिंग करने वाले 267 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि समस्त थाना प्रभारियों द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के डोजियर भरकर समय से पुलिस कार्यालय को प्रेषित नहीं किये जा रहे है, जिससे एन ए एफ आई एस सॉफ्टवेयर में अपराधियों का डाटा समय से अद्यतन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के डोजियर मय फिंगर प्रिंट को समय से भरकर पुलिस कार्यालय को प्रेषित करने हेतु कड़े निर्देश दिये। इसके अलावा नववर्ष संध्या के दौरान जनपद में आमजनमानस एवं पर्यटकों द्वारा होटलों, रेस्तराओं एवं घरों में नववर्ष के स्वागत हेतु आतिशबाजी एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, जिसके दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ आमजन एवं पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने, पर्यटकों को सही मार्गदर्शन, सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ हुंडदंग करने वालों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button