Uncategorized

चमोली पुलिस ने खोया बैग ढूँढकर बिखेरी मुस्कान

अपना खोया बैग सकुशल पाकर उनके द्वारा चमोली पुलिस के जवानों का सहृदय धन्यवाद किया गया।

चमोली। खोया बैग ढूँढकर चमोली पुलिस ने बैग स्वामी के उदास चेहरे पर मुस्कान बिखेरी। आज सहजवीर सिंह पुत्र लखवीर सिंह निवासी गोलापार हल्द्वानी द्वारा कोतवाली श्री बद्रीनाथ पर आकर सूचना दी की उनका एक बैग जिसमें जरूरी कागजात, कपड़े, कुछ नगदी व आवश्यक सामान है जो माणा गांव में भ्रमण के दौरान खो गया है। इस सूचना पर पुलिस कांस्टेबल अमित घिल्डियाल एवं पुलिस कांस्टेबल प्रवीण सिंह द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त बैग की तलाश की गयी तो काफी ढूँढखोज एवं प्रयासों बाद उक्त बैग को सकुशल बरामद कर समस्त सामाग्री के साथ बैग स्वामी सहजवीर सिंह के सुपुर्द किया गया। अपना खोया बैग सकुशल पाकर उनके द्वारा चमोली पुलिस के जवानों का सहृदय धन्यवाद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button