उत्तराखंड समाचार

पुलिस अधीक्षक ने ली मासिक अपराध गोष्ठी

ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही : पुलिस अधीक्षक

चमोली। आज पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (आईपीएस) द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों, स्थानीय अभिसूचना इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन लेकर दिशा-निर्देश निर्गत किए। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (आईपीएस)  द्वारा समस्त थाना, चौकियों से सम्मेलन में आये अधिकारियों, कर्मचारियों से उनकी विभागीय समस्या पूछी गयी एवं त्वरित निदान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश से अवगत कराते हुए बताया गया की पुलिस एक अनुशासित बल है अत: किसी भी प्रकार की ड्यूटी के दौरान लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही थानों में एमवी एक्ट एवं दुर्घटना के मामलों में लम्बित वाहनों हेतु प्रशासन से समन्वय स्थापित कर भूमि चयनित करने के निर्देश दिए गए ताकि थाना परिसरों का सौंदर्यीकरण किया जा सके। आगामी 31दिसंबर व नव वर्ष आगमन के दृष्टिगत सैलानी जनपद के पर्यटक स्थलों की ओर रूख करेंगे। पर्यटकों के आगमन हेतु प्रभावी यातायात व्यवस्था एवं अन्य पुलिस प्रबन्धन करने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल ढाबों व वाहनों की सघन चैकिंग करने तथा पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत छोटे-छोटे मामलों को गम्भीरता से लेने तथा किसी भी मामले को राजनैतिक रूप ना दिया जाए इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताते हुए किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर तत्काल थाना प्रभारी को मौके पर पहुँचने एवं नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही एंटी सोशल एलिमेंट्स की निगरानी करने तथा प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही  हेतु निर्देशित किया गया। पर्वतीय क्षेत्रो में ठंड के दौरान होने वाली चोरी व नकबजनी की घटनाओं को रोकने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त/पेट्रोलिंग व पिकेट बढ़ाने तथा स्वयं रात्रि गस्त की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद में नियुक्त आरक्षी से निरीक्षक स्तर के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के वर्ष 2022-23 के वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि का आइएफएमएस में ऑनलाइन अंकन किये जाने हेतु प्रतिवेदक, समीक्षक, स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह आवश्यक कार्यवाही को निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण करें। जिन अधिकारियो, कर्मचारियों द्वारा अभी तक एसीआर ऑनलाइन नहीं किए गए है उनका तत्काल प्रभाव से वेतन रोकेने के निर्देश दिए गए है। मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये सभी थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, सम्मन, वारण्ट व अहकामातों का गुणदोष के आधार पर त्वरित निस्तारण करने, वित्तीय, साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने तथा थाने पर लम्बित  एनडीपीएस एक्ट एवं अन्य मुकदमों से सम्बन्धित मालों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। वांछित, ईनामी व मफरूर अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीमें गठित कर विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर जानकारी जुटाते हुये नियामनुसार कठोर कार्यवाही एवं लगातार अभियान चलाकर, छापेमारी करने, बीट आरक्षियो को अपनी अपनी बीट में सक्रिय रहकर आम जनता से लगातार संवाद स्थापित कर प्रत्येक सूचना प्राप्त करने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए गए। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु यातायात पुलिस व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ड्रंक एण्ड ड्राईव, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थाना निधि को किस प्रकार व्यय करना है इस सम्बंध में स्पष्ट निर्देश हैं। थाना प्रभारियों को इसका अध्ययन करने व उसी अनुसार थाना निधि को व्यय करने के हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, नेपाली, फेरी वाले, कम्पनियों आदि में काम करने वाले मजदूरों, आटोमोबाईल्स शॉप में काम करने वाले वर्कर्स आदि सभी का शत-प्रतिशत सत्यापन करने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिये गये।

तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा चार धाम यात्रा एवं नबम्बर माह में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपहार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह, सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीमती पूजा देवी सहित पुलिस के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button