ओएनजीसी की अध्यक्ष ने की राज्यपाल से मुलाकात
राज्य में महिला सशक्तीकरण तथा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किए जाने की आवश्यकता है।
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में ओएनजीसी की अध्यक्ष श्रीमती अलका मित्तल तथा कार्यकारी निदेशक श्री विजय राज ने मुलाकात की। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने श्रीमती अलका मित्तल को ओएनजीसी की प्रथम महिला चेयरपर्सन बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने कहा कि श्रीमती मित्तल की यह उपलब्धि देश भर की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। आशा है कि उनके नेतृत्व में ओएनजीसी सफलता के नए मुकाम हासिल करेगी। राज्यपाल ने ओएनजीसी द्वारा राज्य में किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आशा है कि ओएनजीसी उत्तराखंड के पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देगी तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करेगी। राज्य में महिला सशक्तीकरण तथा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किए जाने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि हिमालय की स्वच्छता, राज्य की नदियों के पुनर्जीवीकरण, राज्य की सांस्कृतिक विरासतो के सौन्दर्यीकरण तथा संरक्षण में ओएनजीसी जैसे बड़े सार्वजनिक निगमों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। श्रीमती मित्तल ने राज्यपाल को जानकारी दी कि ओएनजीसी द्वारा राज्य में मधुमक्खी पालन प्रोत्साहन के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी विभिन्न पहल की गई है।