उत्तराखंड समाचार
दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर देहरादून पंहुचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
जीटीसी हैलीपैड पहुंचने पर उपराष्ट्रपति को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
देहरादून 26 अक्टूबर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर देहरादून पंहुचे। इस दौरान उनके साथ डॉ. (श्रीमती) सुदेश धनखड़ भी मौजूद रही। जीटीसी हैलीपैड पहुंचने पर उपराष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल, डॉ.कल्पना सैनी, मुख्य सचिव डॉ एस.एस.संधू, डीजीपी अशोक कुमार और अन्य गणमान्य लोगों ने भी उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।