विभिन्न कॉलेजों में हुआ स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन
जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक उपस्थित रहे।
सहारनपुर। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बबीता रानी के निर्देशन में स्वच्छता जागरूकता अभियान चालाया गया। इसी क्रम में माननीया जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बबीता रानी ने शनिवार को डिग्री कालेज, इन्टर कालेज एवं जूनियर हाई स्कूल के बच्चो को चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र एवं छात्राओ को मोमेन्टो व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक उपस्थित रहे। माननीया जनपद न्यायाधीश ने कहा कि सभी बच्चे अपने शिक्षा पर ध्यान दे अगर वह अपनी शिक्षा पर ध्यान देगे तो वह ही आगे चलकर देश की बागडोर सभालेगें। इन्ही बच्चो में से अधिकाश बच्चे देश के अच्छे अच्छे पदो पर आसीन होगे इसलिये सभी बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे प्राप्त करें। इसके पश्चात अपर जिला जज व सचिव श्री भूपेन्द्र प्रताप द्वारा गुरूनानक बॉयस इन्टर कालेज में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज कि छात्र एवं छात्राओ ने भाग लिया। इस जागरूकता शिविर में सचिव द्वारा स्वच्छता का महत्व एवं विधिक जानकारी दी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज श्री भूपेन्द्र प्रताप द्वारा कालेज के छात्रो को बताया कि वह न केवल अपने घरो बल्कि कालोनी एवं आसपास के क्षेत्रों मे भी साफ सफाई रखें, साफ सफाई होगी तो हमारा परिवार एवं समाज स्वस्थ रहेगा। सभी छात्र एवं छात्राओ को गीला कचरा, सूखा कचरा, निपटान व घरों से निकलने वाले गंदे पानी का परिशोधन करने के सम्बन्ध में भी व्यापक जानकारी दी गयी। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति को निःशुल्क विधिक सहायता की आवश्यकता है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मात्र एक प्रार्थना पत्र देकर निशुल्क विधिक सेवा सहायता प्राप्त कर सकता है। श्री अजेश मेहरा, एसी पपनेजा, कालेज प्रधानाचार्य, टीचस आदि मौजूद रहे।