छात्र से आपत्तिजनक हरकत पर गुरुकुल छात्रावास का मुख्य संरक्षक निलंबित
प्राचार्य और प्रबंधन ने आरोपित को फटकार लगाई।
हरिद्वार: गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के छात्रावास में नोएडा के छात्र से आपत्तिजनक हरकत का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुख्य संरक्षक ने छात्र से पहले पैर दबवाए और फिर उसे खुद के साथ आपत्तिजनक हरकत के लिए मजबूर किया। मामला तूल पकड़ने के बाद प्रबंधन ने आरोपित मुख्य संरक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं, पुलिस की ओर से कार्रवाई न करने पर पीड़ित परिवार ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।
उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी एक व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर बताया कि उनका बेटा गुरुकुल महाविद्यालय में 11वीं का छात्र है। महाविद्यालय के छात्रावास में कक्षा छह से 12वीं तक के लगभग 100 छात्र रहते हैं। आरोप है कि छात्रावास के मुख्य संरक्षक सन्नी शास्त्री ने बीती 26 जनवरी की रात उनके 19 वर्षीय बेटे को कमरे में बुलाया और पैर दबाने को कहा। आरोप है कि इसके बाद मुख्य संरक्षक ने छात्र को खुद के साथ जबरन गलत हरकत करने को मजबूर किया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपित ने अगले दो दिनों तक छात्र के साथ आपत्तिजनक हरकत की। कुछ दिन छात्र शर्म और डर के कारण चुप रहा। फिर एक दिन उसने अपने सहपाठियों को आपबीती बताई। इस पर छात्र एकत्र होकर प्राचार्य के पास गए। प्राचार्य और प्रबंधन ने आरोपित को फटकार लगाई। तब छात्र ने अपने परिवार को भी घटना की जानकारी दी। छात्र के पिता ने बताया कि कनखल थाने में तीन फरवरी को तहरीर दी गई थी, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। आरोप लगाया कि आरोपित सन्नी शास्त्री मैसेज कर छात्र को धमकी दे रहा है। परिवार ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं, महाविद्यालय के प्राचार्य हेमंत तिवारी का कहना है कि आरोपित कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है। उसका कमरा सील कर वेतन पर भी रोक लगा दी गई है।