उत्तराखंड समाचार
18 वर्ष के आयु के बच्चों के नाम नई वोटर लिस्ट में अवश्य चड़वाये
प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने 18 वर्ष के बच्चों के नाम वोटर लिस्ट में अवश्य शामिल कराएंगे
देहरादून 22 नवंबर। नेताजी संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल ने जनपद की जागरूक जनता से अपील की है कि वह अपने 18 वर्ष के आयु के बच्चों के नाम नई वोटर लिस्ट में अवश्य चड़वाये। स्मरण रहे कि आज कल शासन द्वारा वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई लोगों के पते पहचान पत्र में गलत छप गए हैं, कई के स्थान परिवर्तन के कारण पत्र व्यवहार करने में उन्हें परेशानी आती है। उसकी भी व्यवस्था प्रशासन ने की है। श्री डंडरियाल ने प्रदेश की जागरूक जनता से उम्मीद जताई है कि वह प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने 18 वर्ष के बच्चों के नाम वोटर लिस्ट में अवश्य शामिल कराएंगे जिससे बाद में आगामी चुनावों में भाग लेकर मतदान कर सकें।