उत्तराखंड समाचारदेश

धूमधाम से मनाई गयी भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त की 136वीं जयन्ती

स्वच्छता पखवाड़ा और सड़क सुरक्षा पर संकल्प लिया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया।

बागेश्वर 10 सितम्बर। भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त की 136वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग तिराहे एवं चौक बाजार में पन्त पार्क में कार्यक्रम आयोजित किये गये । अध्यक्ष जिला पंचायत बसन्ती देव, नव निर्वाचित विधायक पार्वती देवी, अध्यक्ष नगरपालिका सुरेश खेतवाल, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त के जीवन परिचय के संबंध में कहा कि पन्त जी त्याग, संघर्ष एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति के साथ-साथ एक अच्छे प्रशासक, कर्तव्यपरायण एवं समाज सेवा के लिए समर्पित थे उनका जीवन वर्तमान तथा आगे आने वाली पीढ़ी के लिए सदा प्रेरणा दायक रहेगा तथा हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए प्रगतिशील समाज के लिए सभी को एकजूट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी का अपना एक अद्वितीय स्थान था उनका देश की आजादी व राष्ट्र निर्माण में जो योगदान रहा है उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढी को उनके जीवन परिचय को जानने की कोशिश करनी चाहिए और उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबकों अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक निष्पक्ष रूप में करते हुए समाज के अन्तिम व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास करना चाहिए, यही हम सबकी भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी की जयन्ती पर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव ने पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक महान नेता एवं कुशल प्रकाशक के साथ एक समाजसेवी थे जिन्होंने विषम परीस्थितियों में समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हमें उनसे प्रेरणा लेते हुए समाज सेवा के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करते हुए जिस क्षेत्र में भी कार्य कर रहे है उस क्षेत्र में अपना पूर्ण योगदान देते हुए निष्ठा के साथ कार्य करें तथा प्रदेश एवं जनपद के विकास के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें।

इस अवसर पर विधायक पार्वती देवी ने पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी के जीवन पर प्रकाश डाला व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, संयोजक गोविन्द सिंह भण्डारी, नरेन्द्र खेतवाल आदि द्वारा भी पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी के जीवन पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विभिन्न स्कूल से आये बच्चों द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ति गीतों सहित विभिन्न प्रस्तुतियां दी, जिनकों मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा और सड़क सुरक्षा पर संकल्प लिया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, अधि0अधि0 नगरपालिका हयात सिंह परिहार, अपर मुख्य चिकित्साधिकरी डॉ0 हरीश पोखरिया, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 कमल पंत, भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र सिंह फर्स्वाण, इन्द्र सिंह परिहार, संजय शाह जगाती, दिलीप खेतवाल, बाला दत्त तिवारी, हरीश सोनी, इन्द्र सिंह परिहार, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता दीप चन्द्र जोशी द्वारा किया गया।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button