मसूरी पुलिस ने किया दुराचार व ब्लैकमेलिंग के आरोपी को गिरफ्तार
उक्त क्रम में आज उक्त गठित टीम द्वारा आरोपी राहुल कुमार पुत्र पुष्प कुमार निवासी सी 201 ग्रीन अपार्टमेन्ट सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून को उसके देहरादून सहस्त्रधारा रोड़ स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
देहरादून। कोतवाली मसूरी पुलिस ने दुराचार व ब्लैकमेलिंग के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 26 जुलाई को एक महिला ने थाना मसूरी पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुये बताया की आरोपी राहुल कुमार ने उन्हे नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में पिलाकर दुराचार किया। महिला ने प्रार्थना पत्र मे आरोपी राहुल कुमार पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने व गर्भपात कराने सम्बन्धित आरोप लगाये। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मसूरी पुलिस ने मुकदमा अपराध सं. 45/2023 धारा 376/377/312/384 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना महिला उप निरीक्षक भावना के सुपुर्द की गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी व विवेचना के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में थाना मसूरी पर उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर उचित दिशा निर्देश दिये गये। उक्त क्रम में आज उक्त गठित टीम द्वारा आरोपी राहुल कुमार पुत्र पुष्प कुमार निवासी सी 201 ग्रीन अपार्टमेन्ट सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून को उसके देहरादून सहस्त्रधारा रोड़ स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे महिला उप निरीक्षक भावना कोतवाली मसूरी देहरादून, कांस्टेबल अमित रावत कोतवाली मसूरी देहरादून, कांस्टेबल प्रदीप गिरी कोतवाली मसूरी देहरादून शामिल थे।