उत्तराखंड समाचार

नशे के विरूद्ध जनजागरूकता के लिये कार्यक्रम का आयोजन

उक्त कार्यक्रम मे आमजन, विधार्थियो,अभिवावको तथा थाना डोईवाला व रानीपोखरी पुलिस द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुलिस

देहरादून। “नशा मुक्त दून अभियान” के अन्तर्गत डोईवाला पुलिस द्वारा नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशे के विरूद्ध जनजागरूकता के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया।
मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर धामी द्वारा उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने की परिकल्पना को साकार करने के लिये दलीप सिंह कुवँर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा मादक पदार्थों के बिक्री, तस्करी एवं अवैध व्यापार पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं नशे के विरुद्ध आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य व सामुदायिक पुलिसिंग स्थापन के लिये नशा मुक्त दून जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज डोईवाला पुलिस द्वारा आदर्श औधोगिक स्वायत्ता सहकारिता समिति डोईवाला के सौजन्य से थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत विकास खण्ड डोईवाला सभागार मे जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम मे आमजन, विधार्थियो,अभिवावको तथा थाना डोईवाला व रानीपोखरी पुलिस द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित आमजन, विधार्थियो प्रोत्साहित करते हुए नशे के दुष्प्रभाव व नशे की रोकथाम तथा नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिये देहरादून पुलिस को अपेक्षित सहयोग देने के लिये अपील की गई। कार्यक्रम मे पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी लोगो को पुलिस द्वारा नशे की रोक-थाम व युवाओ को जागरूक करने हेतु किये जा रहे कार्यो की जानकारी देकर “नशा मुक्ति हेतु शपथ” ग्रहण करायी गयी। उक्त जन-जागरूकता कार्यक्रम मे श्रीमति कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अभिनय चौधरी क्षेत्राधिकारी डोईवाला तथा मुकेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक डोईवाला एवं थाना डोईवाला व रानीपोखरी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम को सफल व सार्थक बनाने के लिये आदर्श औधोगिक स्वायत्ता सहकारिता समिति डोईवाला के पदाधिकारियो द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। उक्त के अतिरिक्त पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम मे मौजूद महिलाओ, बालिकाओ को गौरा शक्ति एप्प की जानकारी देकर एप्प का व्यापक प्रचार-प्रसार कर एप्प संचालन की जानकारी देकर महिलाओ को जागरूक किया गया। नशे के विरूद्ध जनजागरूकता के लिये कार्यक्रम का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button