उत्तराखंड समाचार
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया थाना कालसी का अर्धवार्षिक निरीक्षण
थाने कार्यालय के रजिस्ट्राँनों के अध्यावधिक विवरण, रख-रखाव को चेक किया गया
देहरादून। आज पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा थाना कालसी का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में थाना कालसी के शस्त्रागार, मालखाना, मैस, बैरक, थाना परिसर में दाखिल माल मुकदमाती, मोटर अधिनियम से सम्बन्धित वाहनों, थाने कार्यालय के रजिस्ट्राँनों के अध्यावधिक विवरण, रख-रखाव को चेक किया गया तथा उक्त सम्बन्ध में आवश्यक दिशा, निर्देश दिए गए।