28 जुलाई को होगा ग्रीन बिल्डिंग का भूमि पूजन
मुख्यमंत्री करेगे दून लाइब्रेरी का लोकार्पण
देहरादून। आज विधायक ख़ज़ान दास के मार्गदर्शन में आगामी 28 जुलाई को रोडवेज वर्कशाप परिसर हरिद्वार रोड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से होने वाली ग्रीन बिल्डिंग के शिलान्यास कार्यक्रम् की तैयारियों को लेकर राजपुर रोड विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
राजपुर रोड विधानसभा के अंतर्गत ग्रीन बिल्डिंग के भूमि पूजन व परेड ग्राउंड, दून लाइब्रेरी के लोकार्पण कार्यक्रम के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 28 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों के संदर्भ में आज दून लाइब्रेरी में भाजपा पदाधिकारियो की एक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर राजपुर रोड विधानसभा के विधायक खजान दास, भाजपा अध्यक्ष महानगर देहरादून सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, भाजपा अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, करनपुर मंडल अध्यक्ष राहुल लारा, विधायक प्रतिनिधि विशाल गुप्ता, विधानसभा के पार्षद, वार्ड के शक्ति केन्द्र संयोजक एवं पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।