उत्तराखंड समाचार
सैनिक कल्याण मंत्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया 11 लाख का चेक
उपनल के प्रबन्ध निदेशक चन्द्र सिंह धर्मशक्तू, उपमहाप्रबन्धक (वित्त) कर्नल मनोज रावत उपस्थित रहे।
देहरादून, 15 फरवरी। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर जोशीमठ आपदा से निपटने के लिए उपनल द्वारा मुख्यामंत्री राहत कोष में रु 11 लाख की आर्थिक मदद चैक के माध्यम से मुख्ममंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेंट किया। गौरतलब है कि इससे पूर्व में भी प्रदेश में आयी दैविक आपदाओं से निपटने के लिए उपनल द्वारा समय-समय पर आर्थिक मदद दी गयी। इस अवसर पर उपनल के प्रबन्ध निदेशक चन्द्र सिंह धर्मशक्तू, उपमहाप्रबन्धक (वित्त) कर्नल मनोज रावत उपस्थित रहे।