दून पुलिस ने किया नशा मुक्ति केन्द्रों का भौतिक सत्यापन
अपराध में नशे की संलिप्ता तथा नशे के दुष्प्रभावो के विषय में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया।
देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में समस्त थाना क्षेत्रों में स्थित नशा मुक्ति केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। नशे में लिप्त युवाओं को जागरूक करते हुये नशे से दूर रहने की शपथ दिलायी गई। नशा मुक्ति केंद्र संचालकों को मानकों के अनुरूप कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित नशा मुक्ति केन्द्रो का समय-समय पर भौतिक सत्यापन करने तथा नशा मुक्ति केन्द्रों में भर्ती व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें नशे से दूर रहने हेतु जागरूक करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त आदेशो के क्रम में सभी थाना क्षेत्रों के प्रभारी/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित सभी नशा मुक्ति केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती नशे के आदी व्यक्तियों की काउंसलिंग की गई तथा उनसे बातचीत कर नशा मुक्ति केन्द्रों द्वारा उनके रहने खाने तथा अन्य व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली गयी। इसके अतिरिक्त उन्हें अपराध में नशे की संलिप्ता तथा नशे के दुष्प्रभावो के विषय में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त नशे में लिप्त व्यक्तियों को नशे से दूर रहने व नशे को समाज से दूर करने में सहयोग प्रदान करने हेतु शपथ दिलायी गयी। निर्गत आदेशों के क्रम में उक्त अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।