उत्तर प्रदेश समाचारउत्तराखंड समाचार
आयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत का दून मे किया स्वागत
श्री कल्याण दास महाराज का देहरादून आगमन पर एयरपोर्ट जोलीग्रांट पर स्वागत एवं अभिनंदन किया
देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोंन एवं पदाधिकारियों द्वारा आयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत श्री कल्याण दास महाराज का देहरादून आगमन पर एयरपोर्ट जोलीग्रांट पर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर संरक्षक सुशील अग्रवाल, संरक्षक रवि मल्होत्रा, महामंत्री पंकज डिढ़ान, युवा महामंत्री दिव्य सेठी साथ रहे।