उत्तराखंड समाचार

आरक्षी सुमित नेगी को किया मैन ऑफ द मंथ चयनित कर सम्मानित

आरक्षी सुमित नेगी ने उक्त रेस्क्यू में मेहनत और लगन से कार्य किया, जो अत्यंत सराहनीय है।

हरादून। विगत माह 11 जून को ऋषिकेश में राममंदिर ब्रहमपुरी के पास पूर्व में डूबे एक व्यक्ति की सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम को त्रिवेणी घाट के पास कुछ लोगों की चीखपुकार सुनाई दी। त्रिवेणी घाट पर एक युवक के नहाते समय गहरे पानी में डूबने पर उसके चारों साथियों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। परन्तु वे सब लोग भी ठीक से तैरना न जानने के कारण नदी के तेज बहाव में बहने लगे। उनकी चीखपुकार सुनकर एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डूब रहे चारों लड़को को रेस्क्यू कर सकुशल किनारे निकाल लिया गया, जबकि एक युवक का कुछ पता नही चल पाया। रेस्क्यू टीम के जवान सुमित नेगी द्वारा तत्काल संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग के माध्यम से गहन सर्चिंग करते हुए 20 फ़ीट गहराई से उक्त युवक को ढूंढकर बाहर निकाला व तत्काल अस्पताल भिजवाया। आरक्षी सुमित नेगी ने उक्त रेस्क्यू में मेहनत और लगन से कार्य किया, जो अत्यंत सराहनीय है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए इन्हें मैन ऑफ द मंथ चयनित कर सम्मानित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button