दून पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

देहरादून। दून पुलिस ने आज एक बार फिर बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस की अलग-अलग टीमो द्वारा बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही की गई, अभियान के दौरान लगभग 500 बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदारों का सत्यापन किया गया। किरायेदारों का सत्यापन न कराने तथा नियमो का उल्लंघन करने वाले 43 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान कर 04 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर संदिग्धों की तलाश के लिये सम्पूर्ण जनपद में वृहद स्तर पर सत्यापन, चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज पटेलनगर पुलिस द्वारा आजाद कालोनी तथा चंद्रबनी आदि क्षेत्रों में सघन चैकिंग, सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश व अवैध गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की गई। इस दौरान 489 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तथा किरायेदारों का सत्यापन न कराने तथा अनियमितता मिलने पर 43 मकान मालिकों का 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान करते हुए 04 लाख 30 हजार रू0 का जुर्माना किया गया। एसएसपी दून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में सत्यापन, चैकिंग अभियान लगातार जारी है।




