उत्तराखंड समाचार
भांग की खेती का किया विनष्टीकरण
न्यूगांव श्रीकालखाल के खेतों में करीब 03 नाली भू-भाग पर उगे भांग के पौधों का विनष्टीकरण किया गया
उत्तरकाशी। कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से करीब 03 नाली भू-भाग मे उगे भांग की खेती का विनष्टीकरण किया। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नशे की जड़ पर प्रहार करते हुए कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से आज धौंतरी क्षेत्र के न्यूगांव श्रीकालखाल के खेतों में करीब 03 नाली भू-भाग पर उगे भांग के पौधों का विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा ग्राम वासियों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुये गांवों के आस-पास यदि कहीं भी भांग के पौधे उगे हो तो उनका विनष्टीकरण करने की अपील की गयी।