उत्तराखंड समाचार
अभियुक्त पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने की गुण्डा एक्ट की कार्यवाही
पुलिस क्षेत्राधिकारी धारचूला परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अपराधों की रोकथाम
पिथौरागढ़। बार-बार अपराध करने के आदतन अभियुक्त पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने की गुण्डा एक्ट की कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ नरेन्द्र पन्त एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी धारचूला परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अपराधों की रोकथाम हेतु आदतन व सक्रिय अपराधियों के सत्यापन व निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डेय द्वारा बार-बार अपराध करने वाला आदतन अभियुक्त सुभम कापड़ी पुत्र हरीश कापड़ी, निवासी- लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ उम्र 26 वर्ष, के विरूद्ध धारा- 2/3 गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ को प्रेषित की गई।