सरकारी कार्य में बाधा डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
कम्पनी से फैसला हेतु 50 लाख की मांग की गई है।
पिथौरागढ़। सरकारी कार्य में बाधा डालने व गाली-गलौच कर जान से मारने को धमकी देने वाले आरोपी को थाना बेरीनाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
विगत 2 अप्रैल को अशोक सिंह परियोजना प्रबन्धक खुटानी पॉवर कम्पनी प्रा लि. द्वारा थाना बेरीनाग में तहरीर दी गई थी, कि खुटानी पावर कम्पनी प्रा लि. द्वारा बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत खुटानी जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्वीकृत है। दीपक कुमार पुत्र मथुराप्रसाद निवासी ग्राम सिरसोली द्वारा बार-बार परियोजना के निर्माण कार्य में बाधा डाली जा रही है। जिसके द्वारा पूर्व में भी अपने निजी स्वार्थ हित में परिवार की महिलाओं को आगे करके कम्पनी व अन्य के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराय गए हैं तथा कम्पनी से फैसला हेतु 50 लाख की मांग की गई है। 30 मार्च को दीपक कुमार अपने कुछ साथियों तथा अपने परिवार से सम्बन्धित कुछ व्यक्तियों को बहला-फुसला कर कार्यालय गेट पर लाकर नारेबाजी करने लगा तथा उनके द्वारा सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर बलपूर्वक परियोजना का कार्य रोक दिया गया। उक्त व्यक्ति को समझाने पर वह गाली- गलौच करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देने लगा। तहरीर के आधार पर उक्त सम्बन्ध में थाना बेरीनाग में धारा- 147/341/389/504/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक बेरीनाग प्रभात कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुशीला आर्या द्वारा उक्त प्रकरण की गहन जांच करने के पश्चात अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद, निवासी ग्राम सिरसोली थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।