भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने किया वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन
भारत ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज के आंकड़े को पार कर लिया है।
देहरादून 10 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा महानगर द्वारा आज करणपुर वाल्मीकि बस्ती में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन अंबेडकर जयंती सेवा सप्ताह के माध्यम से कराया गया। जिसमें महानगर अध्यक्ष धर्मपाल घाघट, महामंत्री जगराम, महानगर उपाध्यक्ष मोतीराम, महानगर मंत्री मनोज कुमार, मंडल अध्यक्ष कुलवंत शुद्ध, एवं उनकी टीम द्वारा सहयोग कर वैक्सीनेशन करवाया गया. इस अवसर पर महानगर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा देहरादून के अध्यक्ष धर्मपाल घाघट ने कहा की कोविड-19 का टीका से आशय उन टीकों से है जो कोरोनावायरस रोग उत्पन्न करने वाले विषाणु के खिलाफ उपार्जित प्रतिक्षमता प्रदान कर सकें। भारत ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज के आंकड़े को पार कर लिया है। यानी भारत वैक्सीनेशन के मामले में बिलियन बाहुबली बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने 100 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने की बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। धर्मपाल घाघट ने कहा की सभी लोग भारत को कोरोना मुक्त होने की परिकल्पना को साकार करने में मदद करे और वैक्सीनेशन जरूर कराये।
धर्मपाल घाघट ने कहा की महामारी के इस दौर में जिस तरह से लोगों ने अनुशासन रखा, कोरोना के सारे दिशा-निर्देशों का पालन किया और अपनी इच्छाशक्ति, आत्मशक्ति और अपने विश्वास को बनाए रखा उसी का परिणाम है कि देश ने 100 करोड़ कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के लिए 100 करोड़ खुराक के आंकड़े तक पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारत ने टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से केवल 9 महीनों में यह उपलब्धि हासिल कर ली थी।