भजन कीर्तन करते हुए धूम धाम से मनाया नरेंद्र मोदी की जन्मदाता हीराबेन का जन्मदिन
श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया हीराबेन का जन्मदिन
हरिद्वार। जगत जननी मां वैष्णो देवी की असीम कृपा व पूज्य माता लाल देवी के पावन आशीर्वाद से आध्यात्मिक चेतना की इस धरा पर समूची दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने वाले युग पुरुष नरेंद्र मोदी की जन्मदाता श्रद्धेय स्व. हीराबेन जी का पावन जन्मदिन लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में स्वामी परमानंद महाराज की अध्यक्षता में भक्त दुर्गा दास ने हवन पूजा द्वारा श्रद्धा भाव के साथ दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब से आये अनेक भक्त जनों के साथ भजन कीर्तन करते हुए धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर भक्तो को संबोधित करते हुए स्वामी परमानंद जी महाराज ने कहा कि स्व. हीराबेन ने अपना सारा जीवन परमार्थ के कार्यों को करते हुए सरलता के साथ बिताया वे उम्रदराज होने के बाद भी अपना समस्त कार्य स्वयं करती थी। वे समस्त मात्र शक्ति के लिए प्रेरणा स्त्रोत रही है। भक्त दुर्गा दास ने कहा कि श्रद्धेय हीराबेन जी अनोखी प्रतिभा की मालिक थी, उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छे संस्कार दिए थे, जिसके चलते पूरा विश्व नरेंद्र भाई मोदी का लोहा मानता है और उन्ही संस्कारों की देन है कि पूरी दुनिया में मोदी। ने भारत देश का मान सम्मान बढ़ाते हुए अग्रणी देशों की श्रेणी में ला दिया है| इस पावन अवसर पर मां वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमे साधु संतो के साथ बाहर से आए सभी भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया व भक्त दुर्गा दास ने सभी साध-संतो व भक्तो का आभार व्यक्त किया।