उत्तराखंड समाचारक्राइम
नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी
जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर दी नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी
अल्मोड़ा। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत द्वारा शहरफाटक बाजार में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर बस/टैक्सी/ट्रक चालकों, स्थानीय दुकानदारों व आमजन को ड्रग्स के प्रति जागरूक करते हुए नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर नशा मुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए वाहन चलाते समय नशे का सेवन नही करने की सख्त हिदायत दी गयी। इसके अतिरिक्त साईबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बचाव के उपाय सहित हेल्पलाईन नम्बर 1930 की जानकारी दी गयी।