कॉलेज में छात्रों को दी ड्रग्स के दुष्परिणामों की जानकारी
युवाओं को खेल के प्रति भी आकर्षित कर रही है
मुनी की रेती। ड्रग्स का धंधा करने वाले की कमर तोड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास करती हुई दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में मुनी की रेती थाना पुलिस ने युवाओं को ड्रग्स के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक करना शुरू किया है। पुलिस का मानना है कि युवाओं के जागरूक होने से ड्रग्स की डिमांड कम होगी। ऐसा होने से ड्रग्स का धंधा करने वाले खुद-ब-खुद इस धंधे को टाटा बाय-बाय करने के लिए मजबूर होंगे। बाकी पुलिस ड्रग्स पैडलरों को सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल पहुंचाने का काम करने में लगी है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि एसएससी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी स्कूलों में जाकर युवाओं को जागरूक करने का प्रयास पुलिस कर रही है। युवाओं को खेल के प्रति भी आकर्षित कर रही है। जिससे युवा खेल की ओर आकर्षित होकर नशे से दूरी बनाए। पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। आज सीओ रविंद्र चमोली ने एक कॉलेज में जाकर छात्रों को नशा नहीं करने के बाबत शपथ दिलाई है।